ind vs eng: राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल, करना होगा अब फिर से इंतजार
- byShiv
- 12 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में केएल राहुल (नाबाद 53) और करुण नायर (40) की शानदार पारियों के दम पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान 145 रन बना लिए हैं। हालांकि शुभमन गिल राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
शुभमन गिल इस पारी 16 रन ही बना सकें। इस दौरान पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए। साल 2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान राहुल द्रविड़ ने चार मैचों में 602 रन बनाए थे। शुभमन गिल तीन पारियों में 601 रन बना चुके हैं। उनके पास अगली पारी में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कुल रिकॉर्ड युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो दोहरे शतकों की मदद से पांच मैचों में कुल 712 रन बनाए थे।
pc- jagran