ind vs eng: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रवींद्र जड़ेजा के नाम दर्ज हो सकती हैं ये दो बड़ी उपलब्धियां

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद अब 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज गुरूवार से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर्स रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस वनडे सीरीज में ही रवींद्र जडेजा के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है।  

रवींद्र जडेजा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 197 वनडे मुकाबलों में कुल 220 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें वह दो बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। अब अगर वनडे सीरीज में वह दो विकेट और ले लेते हैं, तो वह सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामले में टिम साउदी को पीछे कर देंगे। साउदी के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 221 विकेट दर्ज हैं। 

इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में कुल 197 मुकाबले खेले हैं। अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के हर मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो वह भारत के लिए 200 वनडे मैच खेलने का कीर्तिमान बना देंगे। वह भारत के लिए 200 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले कुल 15वें प्लेयर बनेंगे। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं।

pc-olympics.com