ind vs eng: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा भारत आने के लिए विजा, पाकिस्तान से जुड़ा हैं कनेक्शन

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज और फिर उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीम 22 जनवरी से टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। अब टीम भारत आने की तैयारी में है, लेकिन इससे पहले टीम का एक खिलाड़ी फंस गया है।

नहीं मिला वीजा
मीडिया रिपोटर्स की मान लेते हैं तो पता चला है कि उसे अभी तक वीजा नहीं मिला है और उस खिलाड़ी का नाम हैं शुमार साकिब महमूद। इंग्लैंड की टीम जब भी भारत के दौरे पर आती है तो इससे पहले अबू धाबी में एक कैंप लगाती है। इस बार भी टीम कुछ ऐसा ही कर रही है। 

ये कारण हो सकता हैं 
एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि अब साकिब अबु धाबी में होने वाले ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा शायद नहीं बन पाएंगे। हालांकि इस बीच ईसीबी यानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि सीरीज से पहले यानी 22 जनवरी से पहले साकिब को वीजा मिल जाएगा और वे भारत पहुंच जाएंगे। दरअसल माना जा रहा है कि साकिब महमूद को वीजा मिलने में देरी का कारण पाकिस्तानी मूल का होना है। इससे पहले भी पाकिस्तानी मूल के अंग्रेज खिलाड़ियों के साथ इस तरह की दिक्कत आती रही है।

pc- crictoday.com