ind vs eng: तिलक वर्मा तोड़ सकते हैं बाबर आजम का ये बड़ा रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम
- byShiv
- 30 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का अब चौथा मैच खेला जाएगा। इस बीच युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा बुधवार को जारी आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 72 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हें रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा हैं।
वहीं अब तिलक वर्मा के पास आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में अभी दो मैच खेले जाने बाकी हैं और तिलक वर्मा के पास हेड से आगे निकलने और रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का मौका है।
बता दें कि यह रिकॉर्ड वर्तमान में पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम पर दर्ज है, जो 23 साल और 105 दिन की उम्र में नंबर एक पर पहुंचे थे। बाबर ने जनवरी 2018 में ये उपलब्धि हासिल की थी। तिलक वर्मा इस समय 22 साल और 82 दिन के हैं और वह टॉप पर मौजूद ट्रेविस हेड से सिर्फ 23 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। ऐसे में अगर वो अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
pc- espncricinfo.com