ind vs eng: इंग्लैंड के खिलाफ ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे कप्तान रोहित शर्मा!

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं और इसके बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए जाएगी। लेकिन इसके पहले ही कप्तान रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा को तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। इस सीरीज में अगर वे 134 रन बना लेते हैं तो वे दूसरे सबसे तेज 11 हजारी वनडे इंटरनेशल रन बनाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 265 मैचों की 257 पारियों में 36 बार नाबाद रहते हुए कुल 10866 रन बनाए हैं।

विराट कोहली ने 222 पारियों में 11 हजार रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था। ऐसे में रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड अगली 19 पारियों में तोड़ने का समय है।

pc- abp news