ind vs eng: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ेंगे रोहित शर्मा!
- byShiv
- 11 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया है। आखिरी मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया की नजरें सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी।
वहीं अब तीसरे वनडे मैच में हिटमैन रोहित शर्मा पर हर किसी की नजरें होगी, क्योंकि उनके पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का गोल्डन चांस हैं। दरअसल, रोहित शर्मा ने वनडे में अब तक कुल 267 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 10987 रन बना लिए हैं। वह 11000 रन पूरे करने से महज 13 रन दूर हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हिटमैन के पास गोल्डन चांस है कि वह अपने वनडे में 11 हजार रन पूरे कर लें। इस दौरान वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को धवस्त कर सकते हैं।
वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 230वें मैच में ये कारनामा किया था। दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम हैं, जिन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 284वां मैच खेलते हुए 11000 वनडे रन पूरे किए थे। अब रोहित के पास मौका हैं कि वह अपने 268वें वनडे मैच खेलते हुए 11000 वनडे रन पूरे करें।
pc- amar ujala