IND VS WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे विकेटकीपर ऋषभ पंत! जाने क्या हैं कारण

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके लिए भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर रहना पड़ सकता है। इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान उनको चोट लगी थी और अब खबरें हैं की इसकी वजह से वो 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू हो रही सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 24 सितंबर को किए जाने की खबर है, चयनकर्ता चोटिल विकेटकीपर जल्दी में वापसी करें, उनको फिटनेस हासिल करने के लिए पूरा वक्त दिया जाएगा। खबरों की माने तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 15 खिलाड़ियों का चयन करेगी।

ऋषभ पंत इस साल इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत के उप-कप्तान थे, मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान अपने बाएं पैर में फ्रैक्चर का शिकार हो गए थे, जबकि वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए लंगड़ाते हुए आए थे।

PC- moneycontrol.com