India-Fiji: कुछ लोग आपसे खुश नहीं हैं, लेकिन आप सब संभाल लेंगे, पीएम मोदी से बोले फिजी के पीएम

इंटरनेट डेस्क। फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामदा रबुका भारत के दौरे पर है। उनका दौरा ऐसे समय में हो रहा हैं जब अमेरिका का भारत पर 50 फिसदी टैरिफ शुरू हो गया है। अमेरिकी की तरफ से भारतीय सामान पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद फिजी के प्रधानमंत्री रबुका ने मंगलवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी में ऐसी ताकत है कि वो इन दबावों का सामना कर सकते हैं।

क्या कहा रबुका ने 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रबुका ने नई दिल्ली में एक खास बातचीत में ये खुलासा किया, जब वो इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स की तरफ से सप्तु हाउस में ओशन ऑफ पीस पर अपने भाषण के बाद सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, मैंने कुछ दिन पहले पीएम मोदी से बात की थी। मैंने उनसे कहा कि कोई आपसे खफा है, मगर आप इतने ताकतवर हैं कि इन मुश्किलों को आसानी से झेल सकते हैं।

फिजी और भारत का पुराना रिश्ता
जानकारी के अनुसार रबुका का ये बयान उनके चार दिन के भारत दौरे के दौरान आया। इस दौरे में उनकी पत्नी सुलुवेती रबुका भी उनके साथ थीं। रविवार को नई दिल्ली में उनका शानदार स्वागत हुआ। इसके बाद 25 अगस्त को रबुका ने राजघाट पर फूल चढ़ाए और हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मुल्कों ने कई अहम समझौतों पर दस्तखत किए। रबुका ने उसी दिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की।

pc- indianarrative.com, amar ujala, etv bharat