India-USA: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्रंप के सहयोगी पीटर नवारो पर साधा निशाना
- byShiv
- 24 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर रिश्तों में गर्माहट बनी हुई है। इन बिगड़ते रिश्तों के बीच आग में घी डालने का काम ट्रंप के सहयोगी पीटर नवारो ने किया है। पीटर नवारो भारत के खिलाफ बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे। नवारो के बयान और सोशल मीडिया पोस्ट को देखें तो इससे साफ पता चलता है कि नवारो क्या कर रहे हैं। वहीं अब पीटर नवारो पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हमला बोला है।

क्या कहा थरूर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी पीटर नवारो पर टैरिफ को लेकर भारत के खिलाफ उनकी हालिया टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब दोनों देश करीब आ रहे हैं तो ऐसी भाषा की कोई जरूरत नहीं है। व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने हाल ही में भारत पर बेतुकी टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने भारत को टैरिफ का महाराजा कहा है।

बोली थी ये बात भी
खबरों की माने तो नवारो ने यह भी कहा कि ब्राह्मण भारतीय लोगों की कीमत पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं। ट्रंप के टैरिफ और पीटर नवारो की टिप्पणियों पर शशि थरूर ने समाचार एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि टैरिफ लगाने से पहले से ही भारत में नाराजगी है और ऊपर से नवारो के बयान ने माहौल को और बिगाड़ दिया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति टैरिफ लगाकर आयातित वस्तुओं को और महंगा बनाना चाहते हैं ताकि अमेरिकी निर्माता अमेरिका में काम शुरू करें।
pc- aaj tak, india today