ind vs eng: शुभमन गिल ने तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड, रच डाला ये इतिहास

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने जीत लिया है। इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भारत के शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है। गिल वनडे में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, गिल ने 50वें पारी में वनडे में 2500 रन पूरे कर लिए हैं।

बता दें कि गिल ने ऐसा कर वनडे में हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हाशिम अमला ने वनडे में 51वें पारी में 2500 रन पूरे किए थे। वहीं, गिल ने केवल 50वें पारी में 2500 रन पूरा करने में सफलता हासिल कर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है।

शुभमन वनडे इतिहास में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
50 पारी- शुभमन गिल
51 पारी- हाशिम अमला
52 पारी- इमाम उल हक
56 पारी- विवियन रिचर्ड्स
56 पारी- जोनाथन ट्रॉट
pc- espncricinfo.com