indvsban: बांग्लादेश के खिलाफ T-20 सीरीज जीतने उतरेगी आज भारतीय टीम

इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में पहला मैच भारत ने जीत लिया हैं और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं आज दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा। ऐसे में भारत दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। 

भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया। दूसरा टेस्ट तो गजब का हुआ, जिसमें दो दिनों में ही बांग्लादेश को 2 बार ढेर किया था।

अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला गया, जिसमें 11.5 ओवर में ही बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में बांग्लादेश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन ही बना सकी थी। जवाब में भारत ने 71 गेंदों में मैच जीत लिया।

pc- espncricinfo.com