INDVSBAN: आर अश्विन के नाम दर्ज हो सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ कई रिकॉर्ड
- byShiv
- 17 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में होगा। इस मैच में भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। उनके पास कई खिलाड़ियों को पछाड़ने का मौका है।
साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक 100 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 516 विकेट उनके नाम है। वहीं अब भारत बांग्लादेश टेस्ट में वो सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए केवल 9 विकेट की जरूरत है। उन्होंने अभी तक बांग्लदेश के खिलाफ 6 टेस्ट में 23 विकेट अपने नाम किए हैं।
अश्विन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ने की दहलीज पर हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध 31 विकेट झटके है। उनके पास भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का चांस भी है। उन्हें इस मामले में महान स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकालने के लिए 22 शिकार की दरकार है। कुंबले ने घरेलू धरती पर टेस्ट में 476 विकेट अपने नाम किए।
PC- abp news