Indvsban: रविचंद्रन अश्विन कानपुर टेस्ट में कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा, छोड़ देंगे इन दिग्गजों को पीछे
- byShiv
- 24 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अपना कमाल दिखाने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पास बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा। ऐसे में वो कई दिग्गजों को इस मैच में पीछे छोड़ सकते है।
पहले मैच में शतक और छह विकेट के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर अश्विन ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया था। अब कानपुर टेस्ट में अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वार्न, भारत के अनिल कुंबले को पीछे छोडऩे का मौका होगा।
रविचंद्रन अश्विन ने 101 टेस्ट की 37 पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। कानपुर टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेते ही अश्विन शेन वार्न से आगे निकल जाएंगे। शेन वार्न ने भी टेस्ट की 37 पारियों में 5 प्लस विकेट लिए हैं। इस मामले में रिकॉर्ड श्रीलंका के मुरलीधरन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 67 बार ऐसा किया है। अश्विन और अनिल कुंबले इस मामले में बराबरी पर है।
pc- espncricinfo.com