indvsnz: कप्तान रोहित शर्मा के लिए खास होगी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, कई उपलब्धिया कर सकते हैं अपने नाम

इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बड़ी ही महत्वपूर्ण है। इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक होंगे और कई बड़े रिकॉर्ड बनेंगे। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास कई व्यक्तिगत उपलब्घियां अपने नाम करने का मौका होगा। अगर टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में सीरीज के तीनों मैच जीतने में सफल हो जाती है तो वह पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। 

बता दें कि अभी विराट कोहली के नाम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक रोहित शर्मा भारतीय कप्तान के रूप में खेले गए 18 में से 12 मैच जीते हैं। वहीं विराट कोहली ने ने 2019 से 2022 तक 22 मैचों में से टीम इंडिया को 14 में जीत दिलाई है। 

वहीं रोहित शर्मा के पास टेस्ट में भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बनने का भी मौका होगा। इस मामले में उनके पास पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। सीरीज के तीनों टेस्ट मैच जीतने पर रोहित शर्मा देश के चौथे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 से 1997 तक 47 टेस्ट में टीम इंडिया को 14 में जीत दिलाई है।

 pc- ndtv sports