indvsnz: बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका भारत न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच
- byShiv
- 16 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बैंगलुरू में खेला जाना है। लेकिन बारिश के कारण टॉस नहीं हो सका है। आज से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में सरफराज को केएल राहुल से ऊपर तरजीह दी जा सकती है।
वहीं बेंगलुरु टेस्ट में विराट कोहली को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना लगभग तय है। रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकश दीप के कंधो पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी हो सकती है।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल/सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।
pc- espncricinfo.com