indvsnz: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ये उपलब्धियां हो सकती हैं विराट कोहली के नाम
- byShiv
- 23 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में कल से खेला जाएगा। पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीत लिया है। इस मैच में विराट कोहली ने दूसरी पारी में 70 रनों की पारी खेली थी लेकिन वो शतक से चूक गए। लेकिन अब दूसरे टेस्ट में कोहली कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।
विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर को पछाड़ सकते हैं। वॉर्नर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 2423 रन बनाए हैं. वहीं कोहली के नाम अबतक 2404 रन दर्ज है, यानी 20 रन बनाते ही कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे।
इसके साथ ही डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में 29 शतक दर्ज हैं। वहीं, विराट कोहली के नाम भी 29 शतक है। अब पुणे में यदि कोहली शतक लगाने में सफल रहे तो डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड से भी वो आगे निकल जाएंगे।
pc- espncricinfo.com