Iran-Israel: अमेरिका ने ईरान को चेताया, कहा- इस बार इजरायल पर हमला किया तो नहीं रोक पाएंगे...

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे मंे अब अमेरिका की भी एंट्री हो गई है। उसने ईरान को चेताया है कि अगर उसने इजरायल पर एक बार फिर हमला किया तो इस बार वो भी इजरायल को नहीं रोक पाएगा। ऐसे में अमेरिका ने युद्ध टालने के लिए ईरान को चेताया है।

बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच बीते कुछ महीनों से हालात बिगड़ गए हैं। महायुद्ध की आशंका बनी हुई है। 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद में इजरायल ने ईरान के सैन्य इलाके तबाह कर दिए। अब ईरान ने धमकी दी है कि वो अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले इजरायल पर बड़ा हमला करेगा।

ऐसे में एक मीडिया रिपोटर्स माने तो अमेरिकी अधिकारी ने ईरानियों से कहा है कि इस बार हम इजरायल को रोक नहीं पाएंगे, और यह सुनिश्चित नहीं कर पाएंगे कि अगला हमला भी पिछले हमले की तरह ही योजनाबद्ध और लक्षित होगा।

pc- Mint