Iran-Saudi Arabia: इजरायल से युद्ध के बीच ईरान और सऊदी के विदेश मंत्रियों की होने जा रही बैठक

इंटरनेट डेस्क। इजरायल के लेबनान पर हमले जारी हैं और इस जंग में अब इजरायल पीछे हटने को तैयार नहीं है। ऐसे में ईरान भी युद्ध में आ कूदा है। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची और सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद की अहम मुलाकात होने जा रही है। सऊदी में होने वाली इस बैठक में खासतौर से लेबनान पर चर्चा की उम्मीद है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईरान और सऊदी दो प्रमुख क्षेत्रीय खिलाड़ी हैं, ऐसे में इस बैठक पर दुनिया की नजर है। माना जा रहा है कि ईरान और सऊदी मंत्रियों की मुलाकात लेबनान को दूसरा गाजा बनने से बचा सकती है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईरानी विदेश मंत्री अराघची लेबनान और सीरिया के दौरे के बाद सऊदी पहुंच रहे हैं। ईरान और सऊदी के बीच तनाव की एक बड़ी वजह लेबनान ही रहा है, जहां फिलहाल इजरायल के हमलों से तबाही हो रही है।

pc-wikipedia-org., india tv hindi