Israel: गाजा-इजरायल युद्ध को एक साल पूरा, 41000 फिलिस्तीनियों की मौत, हमास के 17 हजार लड़ाके मारे गए

इंटरनेट डेस्क। इजरायली सेना और हमास के बीच लड़ाई को आज एक साल पूरा हो गया है। एक साल पहले आज ही के दिन 7 अक्टूबर, 2023 हमास के लड़ाकों ने  इजरायल में एक बड़े हमले को अंजाम दिया था। इसमें करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी और 251 को हमास लड़ाकों ने अगवा कर लिया था। हमले के तुरंत बाद ही इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ हमले शुरू कर दिए थे। 

युद्ध का एक साल पूरे होने पर इजरायली रक्षा बलों ने सोमवार को गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और लेबनान में अपने अभियानों का डेटा सार्वजनिक किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पट्टी में आईडीएफ ने हमास और दूसरे गुटों के 17,000 लड़ाकों को मार गिराया गया है।

आईडीएफ ने कहा है कि 7 अक्टूबर को भी इजरायल के अंदर 1,000 हमास लड़ाके मारे गए थे, जब इजरायली बलों ने हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की थी।
वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली हमलों में 41,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इससे साफ है कि गाजा में बड़ी तादाद में आम नागरिक भी मारे गए हैं। आईडीएफ के आंकड़ों में कहा गया है कि उसने हमास के आठ ब्रिगेड कमांडर और 30 से ज्यादा बटालियन कमांडर मारे हैं।

pc- abc news