Israel-Hamas: याह्या सिनवार की मौत के बाद ढ़िले पड़े हमास के तेवर, युद्ध रोकने के लिए बातचीत को हुआ तैयार
- byShiv
- 25 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को एक साल बीत चुका हैं 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं और ऐसे में ये युद्ध अभी रूक नहीं रहा है। इस तबाही रोकने के प्रयास लंबे समय से चल रहे हैं। हालांकि अब जाकर इजरायल ने गाजा में सीजफायर को लेकर हमास के साथ चर्चा करने पर सहमति जताई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल ने गुरुवार को कहा है कि इस बातचीत में उसके चीफ हिस्सा लेंगे। वहीं हमास ने कहा है कि अगर सहमति बन जाती है तो वह अपनी तरफ से युद्ध बंद कर देगा। कई बार युद्धविराम को लेकर प्रयास होने के बाद भी अब तक हमास और इजरायल में सहमति नहीं बन पाई।
खबरों की माने तो याह्या सिनवार के बाद अमेरिका ने एक बार फिर इजरायल से कहा कि अब युद्ध को खत्म कर देना चाहिए। हमास के एक सीनियर नेता ने कहा कि गुरुवार को काहिरा में दोहा के हमास पदाधिकारियों ने एजिप्ट के साथ चर्चा की है। उसने बताया, हमास ने युद्ध को रोकने की बात कही है लेकिन इजरायल को भी युद्धविराम का पालन करना होगा।
pc- aaj tak