Israel: पीएम नेतन्याहू के घर पर फिर से हमला, अभी तक नहीं ली किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी

इंटरनेट डेस्क। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर फिर से हमले की खबर है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित घर पर फिर से हमला किया गया है।  पीएम के घर की ओर 2 फ्लेयर्स दागे गए थे, जो कि इजरायली पीएम के घर के आंगन में गिरे। इस बात की पुष्टि इजरायली पुलिस ने की है। हालांकि ये हमला किसने किया और कहां से हुआ, इस बात की जानकारी नहीं पुलिस ने नहीं दी है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमले को लेकर इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने एक बयान जारी कर कहा, ‘इस घटना में किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है। हमले के वक्त प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनका परिवार अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।

पीएम नेतन्याहू को एक महीने में दूसरी बार सीधा निशाना बनाया गया है। इस हमले के पहले 19 अक्टूबर को हिजबुल्लाह की ओर से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला किया गया था।

pc- jagran