Jammu Kashmir: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों में एनसी को बहुमत मिला हैं, कांग्रेस का साथ में गठबंधन हैं और उसके साथ ही निर्दलीयों ने भी समर्थन दे दिया है। ऐसे में राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद आज एनसी के नेता उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे। अनुच्छेद-370 निरस्त होने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई है।

लेंगे सीएम पद की शपथ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित होने के बाद उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री होंगे। बुधवार 16 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला शपथ लेने वाले हैं, जिसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह 11.30 बजे सभी को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

इंडिया गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। क्योंकि इस कार्यक्रम में कई वीवीआईपी शामिल होंगे। शपथ समारोह में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के घटक दलों को निमंत्रण भेजा गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के कश्मीर प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि समारोह में कौन-कौन शामिल होंगे। हालांकि, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी दी है कि मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। वहीं, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रतिनिधि भी इस समारोह में शामिल होंगे। 

pc- parbhat khabar,ndtv.com,