J&K Assembly Elections: उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से चुना गया विधायक दल का नेता, चार निर्दलीय भी शामिल हुए एनसी पार्टी में
- byShiv
- 11 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को शानदार जीत मिली है। इसके साथ ही उनका कांग्रेस के साथ गठबंधन था तो बहुमत तो उनके पास वैसे भी है। ऐसे में गुरुवार को पार्टी ने सर्वसम्मति से उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुन लिया है। पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमे उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया। उन्होंने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर आगे बढ़ने के लिए शुक्रवार को चुनाव पूर्व गठबंधन के साझेदारों की बैठक होगी।

उमर अब्दुल्ला चुने गए विधायक दल के नेता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेशनल कांफ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अपना नेता चुनने के लिए पार्टी के मुख्यालय में बैठक की। नेशनल कांफ्रेंस ने हाल में संपन्न चुनाव में 42 जबकि उसके गठबंधन साझेदारों कांग्रेस ने छह और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती है। इस तरह 95 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है।

4 निर्दलीय ने भी दिया समर्थन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बीच 4 निर्दलीय उम्मीदवारों ने गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस जॉइन कर ली। अब उसके पास 46 विधायक हो गए हैं, जो बहुमत का आंकड़ा है। यानी अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस चाहे तो वह अपने दम पर सरकार बना सकती है। लेकिन एनसी ने कहा कि कांग्रेस के साथ उसका गठबंधन जारी रहेगा। इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा था कि विधानसभा चुनाव के नतीजे साबित करते हैं कि जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर लोग पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले के पक्ष में नहीं हैं।
pc- hindustan, aaj tak,thestatesman.com