Jokes: एक लड़की की नयी नयी शादी हुई, सास – मेरा बेटा लाखों में एक है, लड़की – जी हाँ वो तो मैंने देख लिया, पढ़ें आगे..
- byvarsha
- 27 Aug, 2025

Joke 1:
सास बहू से बोली : कितनी बार कहा है तुझे घर
से बाहर जाओ तो बिन्दी लगाकर जाया करो।
आधुनिक बहू : लेकिन माँ जी जीन्स पर बिन्दी
कौन लगाता है?
सास : तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा,
माथे पर लगा चुड़ैल, माथे पर।
Joke 2:
एक लड़की की नयी नयी शादी हुई,
सास – मेरा बेटा लाखों में एक है
लड़की – जी हाँ वो तो मैंने देख लिया
सास – मेरा बेटा रात को खर्राटे तो नहीं लेता न ?
लड़की – पता नहीं अभी तो शादी को 3 दिन
ही हुए हैं सोयेंगे तो पता चलेगा

Joke 3:
बहु : माँ जी, ये अभी तक नहीं आये,
कही कोई लड़की का चक्कर तो नहीं है उनका?
माँ जी : अरे कलमुही तू तो हमेशा गलत ही सोचती है,
हो सकता है कि किसी ट्रक के नीचे आ गया हो!
Joke 4:
पप्पू पहली बार ट्रेन में सफर करने वाला था।
तभी घोषणा हुई- ''बिना टिकट सफर करनेवाले यात्री होशियार
इसी बीच पप्पू बोल पड़ा- अरे वाह!
बिना टिकट सफर करनेवाले यात्री होशियार और हमने टिकट
ली तो हम बेवकूफ !!!

Joke 5:
पत्नी (पति के बर्थडे पर) : क्या गिफ्ट दूं ?
पति : गिफ्ट रहने दे । बस कभी-कभी प्यार से देख लिया कर,
इज्जत किया कर और तमीज से बात कर लिया कर।
पत्नी (एक मिनट सोच कर) : नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी।