Jokes: बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो ? संता (कुछ पल सोचकर कहा) मैं 6 केले खा सकता हूँ, पढ़ें आगे..
- byvarsha
- 19 Sep, 2025

Joke 1:
संता की पत्नी (संता से) :- सुनो….!
आज मुझे किसी महंगी जगह घुमाने ले चलो।
संता :- ठीक है, तैयार हो जाओ।
पत्नी :- वैसे कहाँ चल रहे हैं हम ?
संता :- पहले पेट्रोल पंप चलेंगे,
फिर गैस एजेंसी और वहां से सब्जी मंड़ी !
Joke 2:
जेलर संता से :– तुम किस अपराध के लिए जेल आए हो ?
संता :– क्या बताऊं सर, सरकार से कॉम्पिटिशन हो गया था।
जेलर :– किस बात का ?
संता :– नोट छापने का, बस इसीलिए ले आए !

Joke 3:
संता :- यार मैं जो भी काम शुरू करता हूँ,
मेरी बीवी बीच में आ जाती है, कोई सॉल्यूशन तो बता ?
बंता :- यार, तू ना ट्रक चला कर देख, शायद तेरी किस्मत साथ दे दे !
Joke 4:
संता बर्फ का टुकड़ा उठा कर के उसे बड़े गौर से देख रहा था…
बंता :- इतने गौर से क्या देख रहे हो ?
संता :- देख रहा हूँ कि लीक कहा से हो रहा है ?

Joke 5:
बंता :- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो ?
संता (कुछ पल सोचकर कहा) :- मैं 6 केले खा सकता हूँ।
बंता ने हँसते हुए जवाब दिया :- गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा ?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो।
संता घर पहूँचा और जाते ही बीवी से सवाल किया…
तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो ?
बीवी :- मैं 4 केले खा सकती हूँ।
संता (निराश स्वर में बोला) :- अगर 6 कहती तो एक मस्त का जोक्स सुनाता तुझे।