Jokes: माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी, इतने में बच्चे ने कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है…पढ़ें आगे

Joke 1:

माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी
इतने में बच्चे ने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है…

1 खाना बनायेगी
1 मुझे गाना सुनायेगी
1 घर का ध्यान रखेगी
1 मुझे नहलायेगी….

इतने में माँ बोली “और 1 तुझे सुलायेगी…”

बेटा बडी़ मासूमियत से बोला – “नहीं माँ मैं उनके पास नहीं सोऊँगा, मैं तो आपके पास ही सोऊंगा..”

माँ की आँखों में आंसू आ गये – “जुग जुग जियो मेरा लाल…”

माँ – “लेकिन बेटा वो पांचो किसके साथ सोयेगी ?”

बेटा – “वो पापा के पास सो जाएंगी…”

इस बार पापा की आँखों में आँसू थे
“जुग जुग Jio मेरा लाल…”

Joke 2:

पत्नी: आज तबीयत कुछ खराब सी लग रही है।

पति: ओह नो, मैं तो सोच रहा था कि आज बाहर चलकर डिनर करेंगे।

पत्नी: अरे मैं तो मजाक कर रही थी।

पति: अच्छा तो अब उठो और खाना बनाओ, मुझे भूख लग रही है।

Joke 3:

पप्पू ने घर का दरवाजा निकाला और कंधे पे रख के बाजार में गया…

एक आदमीने पूछा – “ओ भाई, क्या दरवाजा बेचना है ?”

पप्पू – “नहीं,… ताला खुलवाना है..
चाबी गुम हो गयी है…”

हँसो मत जोक्स अभी बाकी है…

आदमी – “अगर घर में चोर घुस जायेगा तो… ??”

पप्पू – “अरे बेवकूफ… !
वो अंदर कैसे जायेगा… दरवाजा तो मेरे पास है…”

Joke 4:

आज उसका फोन आया…

बहोत रो रही थी…

मुझे सोरी बोला उसने…

रोते-रोते वो बोली –
“तुम जैसा बोलोगे मैं वैसा ही करूँगी, तुमसे झगड़ा नहीं करूँगी,
तुम्हारा कहा मानूँगी…”

ये सब सुनकर तो मेरा जी भर आया…

किसकी Girlfriend थी क्या पता,

रोंग नंबर था…

पर सुनने में बहोत अच्छा लगा…?

Joke 5:

Girl : सो गया मेरा सोना…

Boy : हा…

Girl : बदमाश !! तो फिर reply कैसे दिया मेरे सोना ने !

Reply : बहुरानी, मैं सोने का बाप बोल रहा हूँ,

Exam है कल तेरे सोने का, अगर वो Fail हो गया न तो…

तेरे सोने को ऐसा धोऊँगा कि, वो कहीं “सोने के लायक” नहीं बचेगा…