Jokes: दो गूंगे उ…ऊ…उ… करके बातें कर रहे थे…इससे पहले कि मुझे दया आती, सालो ने… पढ़ें आगे

Joke 1:

आज के जमाने में सयाना बंदा वही है,

जो हॉटेल में बिल देने के वक्त

हाथ धोने चला जाये…
.
.
.
.

और वापिस आकर बोले,

“अरे में दे देता…”

Joke 2:

दो गूंगे
उ…ऊ…उ… करके बातें कर रहे थे…
.
इससे पहले कि मुझे दया आती..
.
सालो ने…
मुँह में का गुटख़ा थूक कर
बात करना भी शुरु कर दिया…

Joke 3:

Engineer ने देखा कि बैल गाड़ी खींच रहा है, और किसान सो रहा है…

Engineer ने जोर से चिल्लाकर बोला –
“ओ भाई… अगर बैल रुक जायेगा, तो तुम्हें पता भी नहीं चलेगा।”

किसान उठ कर तुरंत बोला –
“इन्जीनीयर जी, हमें पता चल जायेंगा,
उसके गले में घंटी जो बंधी है…”

Engineer वाला दिमाग लगाकर
5 मिनट तक सोचने के बाद इन्जीनीयर फिर बोला –

“मान लो… अगर बैल एक ही जगह खड़ा होकर
अपना शिर हिलाता रहा और घंटी बजती रही,
तो तुम समझोगे कि,
बैल चल रहा है”
.
.
.
.
.
किसान ने बड़े शांत भाव से उत्तर दिया –
“अरे भैया !!!
हमारे बैल ने कोई Engineering नहीं की है”

Joke 4:

दिल जो कहें वहीं करों,

अपना रास्ता खुद चुनों,

अपने पीछे वालों को आगे मत जाने दो…

और जो आगे है उनसे भी आगे निकलों…

.
.
.

तभी तो एक अच्छे और सच्चे

रिक्शा ड्राईवर बन सकोंगे…

Joke 5:

बच्चे को दस्त हुआ था इसलिये डॉक्टर ने बच्चे की टट्टी का रिपोर्ट करवाने को कहा…

औरत दूसरे दिन डिब्बे में टट्टी लेकर डॉक्टर के पास जाती है…

.

.

डॉक्टर – अरे ! यह तो कढ़ी है…

.

औरत घबराई और बोली –

जल्दी से अपना मोबाईल दीजिए…

उनको फोन करके बोलना है कि,

आज वह ऑफिस में खाने का गलत डिब्बा ले गये है…