Kolkata rape case: पीड़िता की मां का बड़ा बयान, कहा-ममता बनर्जी के बच्चे नहीं वो क्या जाने बेटी खोने का दर्द
- byShiv
- 31 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। कोलकाता के आरजी कर में जूनियर डॉक्टर से रेप और मर्डर केस को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन जारी है। हर कोई महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है। इसी मामले में अब आरजी कर पीड़िता की मां ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर नाराजगी जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीड़ित परिवार न्याय नहीं चाहता। इसी मामले में अब पीड़िता की मां ने कहा सीएम ममता बनर्जी को घेरा है।
क्या कहा पीड़िता की मां ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि परिवार न्याय नहीं चाहता। इसके बाद पीड़िता की मां ने कहा कि ममता को खुद कोई बेटा-बेटी नहीं है, इसलिए वे एक बच्चा खोने का दर्द नहीं समझतीं, हमें उनके बयान से ठेस पहुंची है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता के परिवार ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान से उन्हें ठेस पहुंची है। पीड़िता की मां ने कहा, ममता बनर्जी ने जो कहा, वो मुझे पसंद नहीं आया।
वायरल ऑडियो पर आया पुलिस का बयान
वहीं जूनियर डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। कथित तौर पर कोलकाता पुलिस के इस क्लिप में आरजी कर पीड़िता के परिजनों को बताया गया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की हैं। हालांकि, अब कोलकाता पुलिस इन दावों को खारिज कर दिया है।
pc- parbhat khabar