LPG Price: दीपावली से पहले लोगों को बड़ा झटका, गैस सिलेंड हुआ महंगा, जाने अब मिलेगा कितने में
- byShiv
- 01 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। त्योहारी सीजन में दीपावली से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार, 1 अक्तूबर 2025 से गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में अब 16 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
बदले दाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये का इजाफा किया गया है, जो अब आज से 1580 रुपये की जगह 1595 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में यही सिलेंडर 16 रुपये महंगा होकर अब 1700 रुपये में उपलब्ध है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत मुंबई में भी 16 रुपये बढ़कर 1547 रुपये हो गई है, जबकि चेन्नई में यही सिलेंडर 16 रुपये महंगा हो गया है और यह 1 अक्तूबर से 1754 रुपये में मिल रहा है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा कीमतों पर नजर डालें तो यह सिलेंडर दिल्ली में ₹853.00, कोलकाता में ₹879.00, मुंबई में ₹852.50 और चेन्नई में ₹868.50 में मिल रहा है।
1 अक्टूबर से एटीएफ की कीमत भी बढ़ी
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने अक्टूबर महीने के लिए एविएशन टर्बाइन फ्यूल या एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे इसकी कीमत औसतन 3,052.5 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ गई है। घरेलू एयरलाइंस कंपनियों के लिए एटीएफ की कीमत दिल्ली में 93,766.02 प्रति किलोलीटर है। इसी तरह, मुंबई में 87,714.39 रुपये प्रति किलोलीटर है। कोलकाता में 96,816.58 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 97,302.14 रुपये प्रति किलोलीटर है। यहां बता दें, 1 किलोलीटर एटीएफ 1000 लीटर के बराबर होता है।
pc- businesstoday.in