Maharashtra elections: बहुमत के बाद भी सीएम पद के लिए नहीं अड़ेगी कांग्रेस, वोटिंग से पहले कांग्रेस के तेवर हुए नरम
- byShiv
- 19 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका हैं और अब बुधवार को यहां वोटिंग होगी। इस बीच महाविकास आघाडी के हिस्से के रूप में कांग्रेस भले ही मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी करती रही हो पर परिणाम के बाद पार्टी अड़ियल रुख नहीं अपनाएगी। जानकारी के अनुसार एमवीए को एकजुट रखने के लिए पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी से पीछे हट सकती है। गौरतलब है कि इस गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल है।
पहले कर चुके हैं दावेदारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे पहले कई मौकों पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की दावेदारी पेश की है। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एमवीए गठबंधन में सबसे अधिक सीट पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी को उम्मीद है कि विदर्भ में बेहतर प्रदर्शन के जरिए वह गठबंधन में सबसे अधिक सीट जीतने में सफल रहेगी। ऐसे में एमवीए बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में सफल रहता है तब भी पार्टी जल्दबाजी नहीं करेगी।
क्या कह रही कांग्रेस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि ऐसी स्थिति बनती है तो भी पार्टी अपनी तरफ से कोई ऐलान नहीं करेगी। पार्टी एमवीए के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद आगे कदम बढ़ाएगी। यह सवाल किए जाने पर कि अगर कांग्रेस के सबसे बड़ा दल बनने के बावजूद एमवीए का कोई और घटक दल सीएम पद पर अपनी दावेदारी जताता है तो, इस पर उन्होंने कहा है कि पार्टी एमवीए की एकजुटता को तरजीह देगी।
pc- tehelka.com