Michael Clarke: ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का खिताब दिलाने वाले इस खिलाड़ी को हुआ कैंसर, सोशल मीडिया पर खुद ने दी...

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर माइकल क्लार्क को हर कोई जानता हैं, जिन्होंने साल 2015 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप का खिताब जिताया था। लेकिन इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का महान क्रिकेटर एक बड़ी बीमारी से ग्रसित हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

माइकल क्लार्क को हुआ है स्किन कैंसर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क को स्किन यानी त्वचा कैंसर का पता चला है। क्लार्क ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस दौरान उनका कहना है कि सभी लोग नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहें। उन्होंने कहा है कि त्वचा कैंसर एक बड़ी बीमारी है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में तो ऐसा ही है। उन्होंने बताया कि उनकी नाक से एक और कैंसर निकाला गया है। 

कैसा रहा करियर 
माइकल क्लार्क ने अपने करियर के दौरान कुल 115 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 198 पारियों में उनके नाम 8643 रन दर्ज हैं। क्लार्क ने 28 शतक और 27 अर्धशतक अपने करियर में लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगाया है। इसके अलावा अगर बात वनडे की करें तो वहां उन्होंने 245 मुकाबले खेलकर 7981 रन बनाने का काम किया है। वनडे में क्लार्क ने आठ शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं।

pc- indianexpress.com, onmanorama.com, cricket.com.au