Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले, आयुष्मान भारत में होगा 70 पार के बुर्जगों का 5 लाख तक का फ्री इलाज
- byShiv
- 12 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक हुई और कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी मिली। इस बैठक के बाद रेल मंत्री ने मीडिया को संबोधित किया और बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं की कौन कौन से बिंदुओं पर सरकार ने बड़े फैसले लिए है।
आयुष्मान भारत स्कीम का बढ़ा दायरा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई योजना को 3,437 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी गई है। जिन परिवारों को पहले से ही इस योजना के तहत कवर किया गया है, उनके लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप उपलब्ध है।
हाइड्रोपावर को बढ़ावा
अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में मंत्रिमंडल ने 12,461 करोड़ रुपये के आवंटन और 31,350 मेगावाट की क्षमता वाली एक जलविद्युत योजना को भी मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य 2030 तक 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा लक्ष्य को पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है।
पीएम ई-ड्राइव स्कीम को मंजूरी
पीएम ई-ड्राइव योजना को भी मंजूरी दे दी। इसके लिए 10,900 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। यह योजना अपनी फेम 1 और 2 योजनाओं के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का समर्थन करती है।
मिशन मौसम के लिए बड़ा बजट
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मौसम की बेहतर निगरानी के लिए मिशन मौसम को भी मंजूरी दी है। इसके वास्ते दो साल के लिए 2,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। मिशन को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के 3 संस्थानों की ओर से लागू किया जाएगा।
pc- aaj tak