Modi Cabinet: किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, 14 फसलों की बढ़ाई गई एमएसपी
- byShiv
- 20 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तीसरी बार कार्यभार संभाला हैं और उसके साथ ही उन्होंने किसानों के लिए कई फैसले लिए है। पहले ही दिन किसान सम्मान निधि की फाइल को साइन किया और दो दिन पहले ये किस्त जारी भी हो गई और अब महज 10 दिन हुए हैं और सरकारन ने किसानों को एक और तोहफा दिया है।
कैबिनेट की पहली बैठक में जहां पीएम-किसान की 17वीं किस्त को जारी करने के फैसले पर हस्ताक्षर किए गए, वहीं अब केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की 14 फसलों के लिए नए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को भी मंजूरी प्रदान कर दी है।
बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कई मामलों पर विचार हुआ। इसमें सबसे बड़ा फैसला फसलों की एमएसपी को लेकर किया गया है। बैठक के बाद खुद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी है।
pc- moneycontrol.com