Pakistan: SCO समिट को लेकर पाकिस्तान में पांच दिनों के लिए सबकुछ बंद, सुरक्षा लिहाजों से लिया गया फैसला

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में एससीओ समिट का आयोजन होने जा रहा हैं और ऐसे में पाकिस्तान की सांसे फूल रही है। इस समिट में शामिल होने के लिए कई देशों के प्रमुख शामिल होने वाले है। ऐसे में पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां इतनी डरी हुई हैं कि उन्होंने पांच दिनों तक इस्लामाबाद और रावलपिंडी जैसे प्रमुख शहरों में सभी गतिविधियां बंद कर दी हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में 12 अक्तूबर से लेकर 16 अक्तूबर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। बताया जा रहा हैं कि इस दौरान सभी रेस्तरां, शादी हॉल, कैफे और स्नूकर क्लब पूरी तरह से बंद रहेंगे। 

खबरों की माने तो दोनों शहरों में विभिन्न इलाकों के पुलिस अधिकारी सभी प्रतिष्ठान मालिकों से गारंटी बॉन्ड भरवा रहे है। उनके प्रतिष्ठान पांच दिनों तक बंद रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सभी प्रतिष्ठान मालिकों को समन जारी कर श्योरिटी बॉन्ड भरने का निर्देश दिया है। अगर इस बॉन्ड का उल्लंघन हुआ और कोई प्रतिष्ठान खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एससीओ बैठक के चलते पाकिस्तान सरकार ने रावलपिंडी और इस्लामाबाद में 14-16 अक्तूबर तक तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। 

pc- CNN