Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, पैसेंजर वैन को बनाया निशाना, 50 लोगों की मौत

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की घटना सामने आई है। यह घटना इतनी खतरनाक हैं की इसमंे 50 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह टेररिस्ट अटैक खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 50 लोगों की मौत हुई है। पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में से 14 लोगों के पास कोई पहचान पत्र नहीं है, इसी वजह से उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

pc- parbhat khabar