Paris Olympics 2024: कुश्ती में दंगल मचाएंगे इस बार ये भारतीय खिलाड़ी, जान लें आप भी लिस्ट

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024, 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर से 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। ऐसे में सभी एथलीट तैयारियों में जुटे हुए हैं। बता दें कि ओलंपिक 2024 में 5 अगस्त से कुश्ती की शुरूआत होगी। इसके बाद 6 अगस्त से 11 अगस्त तक पदक के लिए फाइट होगी।

भारतीय टीम की हुई घोषणा
वहीं पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें अनुभवी पहलवानों और युवा प्रतिभाओं को मौका मिला हैं इस बार पेरिस में होने वाले समर ओलंपिक में कुल छह पहलवान भारत की और से खेलेंगे। इनमें पांच महिला पहलवान और एकमात्र पुरुष पहलवान है।

भारतीय कुश्ती दल की लिस्ट
अमन सहरावत -पुरुष फ्रीस्टाइल, 57 किग्रा
विनेश फोगाट- महिला 50 किग्रा
अंशु मलिक- महिला 57 किग्रा
निशा दहिया- महिला 68 किग्रा
रितिका हुड्डा- महिला 76 किग्रा
अंतिम पंघाल- महिला 53 किग्रा

pc- sportskeeda.com