Paris Olympics 2024: डेढ़ साल की बेटी को छोड़ ये भारतीय महिला एथलीट पहुंची पेरिस, पदक के सपने का करना चाहती हैं पूरा
- byShiv
- 22 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक का आगाज होने जा रहा हैं और इसके लिए बहुत ही कम समय बचा है। ऐसे में एथलीटों की तैयारी जोरों पर है और हर देश से खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक का हिस्सा बनने पहुंच रहे है। ऐसे में 117 भारतीय एथलीट भी धीरे-धीरे पेरिस पहुंच रहे हैं। इनम से ही एक हैं भारतीय आर्चर दीपिका कुमारी जो अगले सप्ताह शुरू हो रहे ओलिंपिक के लिए पेरिस पहुंच चुकी है।
19 महीने की बेटी को छोड़ पहुंची
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दीपिका कुमारी अपनी 19 महीने की बेटी को छोड़कर पेरिस पहुंची है। लेकिन इस भारतीय तीरंदाज के लिए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजन में पदक के सपने को पूरा करने के सामने यह बहुत छोटा सा त्याग है।
चौथी बार ले रही हिस्सा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दीपिका कुमारी चौथी बार ओलिंपिक खेलों में हिस्सा ले रही है लेकिन उन्हें ओलंपिक में पहले मेडल का इंतजार है। बहरहाल, इस बार पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए दीपिका कुमारी को अपनी 19 महीने की बेटी को छोड़कर आना पड़ा है।
pc- latestly.com