Paris Paralympics 2024: दूसरे मेडल से चूकी अवनि, लेकिन फिर भी मिलेंगे करोड़ों रुपए

इंटरनेट डेस्क। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को पहला गोल्ड मेडल जीताने वाली शूटर अवनि लेखरा अपने दूसरे मेडल से चूक गई। जी हां 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब अवनि ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया।

लेकिन वह 5वें स्थान पर रहीं। हालांकि इस प्रदर्शन के बाद भी उनका मालामाल होना तय है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्हें भारत लौटने पर 3 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। बता दें, इससे पहले अवनि लेखरा ने 2020 पैरालंपिक में भी 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में गोल्ड मेडल समेत कुल 2 मेडल जीते थे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अवनि लेखरा को पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने पर राजस्थान सरकार की ओर से 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। दरअसल, 2020-21 के बजट में राजस्थान सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि ओलंपिक और पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सिल्वर मेडल पर 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल पर 1 करोड़ रुपए मिलेंगे।

pc- tv9