Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक का शानदार आगाज, 167 देशों के खिलाड़ियों ने परेड़ में लिया हिस्सा

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक लगभग 20 दिनों के बाद फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक 2024 का शानदार आगाज हो चुका है। इस ओलंपिक में भारत समेत 167 देशों के खिलाड़ियों ने परेड के दौरान जबरदस्त उत्साह दिखाया। जानकारी के अनुसार भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव संयुक्त ध्वजवाहक रहे।

उद्घाटन समारोह में 167 देशों की परेड
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने बताया कि 29 अगस्त को स्पर्धाओं के कारण 32 खिलाड़ियों ने उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया। 167 देशों की परेड में भारतीय दल के 106 सदस्यों ने हिस्सा लिया है। 

खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीद
भारत ने 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में पांच स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे और वह समग्र रैंकिंग में 24वें स्थान पर रहा था। इसके तीन साल बाद भारत का लक्ष्य स्वर्ण पदकों की संख्या दोहरे अंक में पहुंचाने और कुल 25 से अधिक पदक जीतना है।

pc- amar ujala,aaj tak