Paris Paralympics: पीएम मोदी से मिले पैरा एथलीटस, पीएम को बताया अपना ब्रांड एंबेसडर

इंटरनेट डेस्क। पैरिस पैरालंपिक में कमाल का खेल दिखाने वाले सभी भारतीय एथलीट भारत लौट आए है। बता दें की इन एथलीटस ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचा था। अब इन सभी एथलीटस से पीएम मोदी ने मुलाकात की हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने पैरा एथलीट्स से खूब बातचीत की। उनके साथ हंसी मजाक भी किया।

साथ ही खिलाड़ियों के कोच से भी अनुभव को साझा किया। प्रधानमंत्री ने एथलीट्स से पैरालंपियनों से पैरालंपिक में उनके अनुभव के बारे में पूछा। पैरा एथलीट्स ने कुछ दिलचस्प कहानियां भी साझा कीं।

इस दौरान पैरा एथलीट्स और कोचिंग स्टाफ ने पीएम मोदी को अपना ब्रांड एंबेसडर बताया है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया और पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद रहे। बता दें की पेरिस पैरालंपिक में रिकॉर्ड 29 पदक जीतने के बाद भारतीय एथलीट्स मंगलवार को देश लौटे थे।

pc- amar ujala