PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की 17वीं किस्त

इंटरनेट डेस्क। देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान सम्मेलन में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी कर दिया है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में कुल 20 हजार करोड़ रुपये की राशि को डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया हैं। बता दें की यह पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त हैं तो किसानों के खाते में जमा हुई है। इसके पहले किसानों के खाते में 16 किस्ते आ चुकी है। 

16 वीं किस्त कब हुई थी जारी
वैसे तो बता दें की नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनते ही किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी करने के लिए फाइल पर साइन किए थे और उसके बाद पीएम मंगलवार को वाराणसी के दौर पर थे और यहां से किसान सम्मान सम्मेलन में उन्होंने यह किस्त जारी की है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी हुई थी उसके बाद से देशभर के करोड़ों किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था।

आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं ऐसे करें चेक
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं तो आप इस बारे में आसानी से पता कर सकते हैं। किस्त के पैसे ट्रांसफर होने के बाद आपके मोबाइल फोन पर मैसेज आया होगा। अगर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज नहीं आया है। इस स्थिति में आपको अपने नजदीकी एटीएम में विजिट करना है। आप एटीएम मशीन से मिनी स्टेटमेंट निकालकर इस बारे में पता कर सकते हैं।

pc- amar ujala, jansatta, good news today