PM Modi Birthday: पीएम मोदी के ऐसे साहसिक फैसले जो हमेशा रखे जाएंगे याद, जान ले आप भी उनके बारे में
- byShiv
- 17 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वहीं सुबह से अब तक पीएम मोदी को उनके कैबिनेट के मंत्री और कई राज्यों के सीएम बधाई दे चुके है। बता दें की पिछले दो कार्यकाल के 10 साल के शासन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई ऐतिहासिक फैसले लेकर दूरदर्शी प्रधानमंत्री की छवि बनाई है। तो आज जानेंगे उनके बड़े फैसलों के बारे में।

नोटबंदी
आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। जिसके तहत देश में 500 और 1,000 रुपए के नोट के प्रचलन को बाहर कर दिया गया। इसका मुख्य मकसद काले धन पर अंकुश लगाना, बाजार में चल रहे जाली नोटों से छुटकारा पाना और टेरर फंडिंग को रोकना था।
मेक इन इंडिया
मेक इन इंडिया मोदी सरकार का एक महत्वपूर्ण फैसला था। इसका मकसद भारत को विनिर्माण का केंद्र बनाना और विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में निवेश की राहों को आसान बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2014 को मेक इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

उज्ज्वला योजना
पीएम मोदी ने एक मई 2016 को बलिया से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना है। योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन के लिए पैसे नहीं दिए जाते, बल्कि सरकार गैस कंपनी को 1,600 रुपए देती है। साथ ही गैस खरीदने के लिए भी सरकार सब्सिडी देती है।
pc- moneycontrol.com, zee business