PM Modi: आज यूक्रेन में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, स्पेशल ट्रेन से कर रहे सफर
- byShiv
- 23 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन के दौरे पर हैं। वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव की यात्रा पर हैं और कुछ ही देर में वो यहा पहुंच रहे हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उनकी यह ट्रेन यात्रा 10 घंटे की है। वह कीव पहुंचने पर राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम भी माना जा रहा है।

क्या करेंगे 7 घंटे तक पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान यूक्रेन और भारत के बीच कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है। इसके अलावा पीएम मोदी छात्रों सहित भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा पर जा रहा है।

स्पेशल ट्रेन से पहुंच रहे
पीएम मोदी ट्रेन से युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंच रहे हैं। इस ट्रेन को यूक्रेन की आयरन डिप्लोमेसी के तौर पर देखा जाता है। इस ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। जानकारी के अनुसार वीआईपी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन को अत्याधुनिक सुरक्षा उपायों से लैस किया गया है। इसमें बेहद सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम हैं। साथ ही हाईटेक सुरक्षाकर्मियों की टीम लगातार निगरानी करती है। ट्रेन का इंटीरियर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। इस ट्रेन में अहम बैठकों के लिए बड़ी कॉन्फ्रेंस टेबल का भी इंतजाम है। प्रधानमंत्री मोदी इस विशेष ट्रेन से 10 घंटे का सफर कर कीव पहुंचेंगे।
pc- bharat24,tv9, dd news