PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका से बिगड़ते रिश्तों के बीच बड़ा बयान 'दुनिया भारत पर भरोसा करती है'
- byShiv
- 03 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को भारत की ताकत का अहसास कराया। उन्होंने सीधे विश्व राजनीति और अर्थव्यवस्था की नब्ज़ पर चोट की। पीएम ने साफ कहा कि ‘दुनिया भारत पर भरोसा करती है, दुनिया भारत पर विश्वास करती है और दुनिया भारत के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है।
बिना नाम लिए ट्रंप को सुनाया
बता दें कि पीएम मोदी यह बयान ऐसे समय पर आया है जब डोनाल्ड ट्रंप भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर हमलावर हैं, ट्रंप प्रशासन के आला अधिकारी भी भारत पर लगातार प्रहार कर रहे हैं, पीएम मोदी ने यहां अपने भाषण में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को साफ तौर पर ट्रंप के आरोपों पर जवाब माना जा रहा है।
भारत ने हर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरुआत हल्के-फुल्के अंदाज़ में करते हुए कहा, ‘कल रात ही मैं जापान और चीन की यात्रा से लौटा हूं, आप सब तालियां इसलिए बजा रहे हैं कि मैं वहां गया था या इसलिए कि मैं वापस आ गया? सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी पिछली शताब्दी तेल से प्रभावित थी, दुनिया का भाग्य तेल के कुओं से तय होता था, लेकिन 21वीं सदी की ताकत एक छोटी सी चिप में सिमटी है, यह चिप भले ही छोटी हो, लेकिन इसमें दुनिया की प्रगति को एक बड़ी गति देने की ताकत है।
pc- etv bharat