PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय लाओस दौरे पर, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लाओस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी इस दौरान 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। लाओस आसियान की अध्यक्षता कर रहा है।

जानकारी के अनुसार लाओस की कुल आबादी 77 लाख के करीब है। लेकिन यह दक्षिण पूर्व एशिया में एकमात्र लैंडलॉक देश है। रणनीतिक रूप से यह इसलिए अहम है क्योंकि लाओस की सीमा उत्तर-पश्चिम में म्यांमार और चीन, पूर्व में वियतनाम, दक्षिण-पूर्व में कंबोडिया और पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में थाईलैंड से लगती है।

चीन और म्यांमार से घिरे होने के कारण भारत के लिए इस देश की रणनीतिक महत्ता बढ़ जाती है। भारत-लाओस के बीच संबंध फरवरी 1956 में स्थापित हुए थे यानी की लाओस की आजादी के 3 साल बाद ही उसकी रणनीतिक जरूरत को देखते हुए भारत ने संबंध स्थापित कि।

pc- aaj tak