PM Modi: प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस जानती हैं कि हिंदू जितना बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव हो चुका हैं और अब जल्द ही महाराष्ट्र और झारखं डमें विधानसभा चुनावों की घोषणा होने वाली है। ऐसे में पीएम मोदी अब इसकी तैयारी में जुट चुके है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि मुसलमानों की जाति की बात आते ही कांग्रेस के मुंह पर ताला लग जाता है लेकिन हिंदू समाज की बात आते ही वह चर्चा जाति से ही शुरू करती है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जानती हैं कि हिंदू जितना बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस किसी भी तरीके से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है और भारत में जहां भी चुनाव होते हैं, वह इसी फार्मूले को लागू करती है। 

महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि ‘समाज को तोड़ने’ की इस कोशिश को राज्य की जनता नाकाम करेगी।

pc- india today