Rahul Gandhi: जिस चप्पल को सिला राहुल गांधी ने लोग उसकी मुह मांगी कीमत देने को तैयार, दाम सुनकर रह जाएंगे आप भी

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के दौरे पर थे और यहां उन्होंने अपने काफिले को रूकवाकर मोची रामचैत से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने उनके साथ बैठकर एक चप्पल भी सिली थी। जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब देखेने को मिला था। इसके बाद में राहुल गांधी की तरफ से रामचैत के लिए सिलने की मशीन भेजी गयी थी। अब रामचैत के पास लोगों के फोन आ रहे हैं और लोग उनसे राहुल गांधी के द्वारा सिली गयी चप्पल के बदले मुंहमांगी रकम देने की बात कर रहे हैं।

रामचैत की बदली जिंदगी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रामचैत कि राहुल गांधी के उनकी दूकान पर आने के बाद से  जिंदगी में परिवर्तन हुआ है। रामचैत ने कहा कि उनके पास फोन कॉल्स आ रहे हैं जिसमें लोग कह रहे हैं की राहुल गांधी ने जो चप्पल सिली थी उसके 5 लाख रुपये देने की बात कर रहे थे। हालांकि अब 10 लाख रुपये तक भी देने के लिए लोग तैयार हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वो उस चप्पल को नहीं बेचेंगे। उन्होंने कहा कि अब लोग उनकी दूकान पर आकर कार रोकते हैं। कई बार बसें भी रूक जा रही है और लोग कह रहे हैं यही हैं जिनकी दूकान पर राहुल गांधी आए थे।
 

क्यों आए थे राहुल गांधी
बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी एक मानहानि मामले में सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट से निकलने के बाद एयरपोर्ट जाते हुए वे मोची रामचैत की दुकान पर रुके थे। राहुल गांधी ने इस दौरान मोची से बातचीत की थी और उनका हालचाल भी जाना था। इसके बाद कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर मोची का काम करने वाले परिवार से मुलाकात की। हम इन मेहनतकश लोगों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ रहे हैं।

pc- aaj tak