Rajasthan: कार में बैठा सरकारी कर्मचारी कर रहा था ये काम, जब देखा तो देखने वालों को उड़ गए होश
- byShiv
- 20 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां महिला एवं बाल विकास विभाग में सीनियर ऑफिसर के पद पर तैनात एक सरकारी कर्मचारी ने कार में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक जयपुर का निवासी था और कर्ज से परेशान था।
नागौर में थी नौकरी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मृतक नौकरी की वजह से नागौर जिले में रह रहा था। लेकिन उसने सीकर में अपनी कार के अंदर गोली मारकर सुसाइड किया। कार से जो सुसाइड नोट मिला हैं उसके अनुसार वह कर्ज की वजह से टेंशन में था। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया।
पुलिस ने क्या बताया
जानकारी के अनुसार मृतक अफसर राजस्थान के नागौर में पदस्थ था। लेकिन उसने सीकर पहुंचकर क्यों सुसाइड किया, इसकी जांच चल रही है। मृतक की कार से कुछ दस्तावेज, आईडी कार्ड, मोबाइल फोन और पर्स मिला है। जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है। थाना अधिकारी ने बताया की मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर वह कुछ समय से टेंशन में था।
pc- shutterstock.com