Rajasthan: अमित शाह के इस काम के बाद विपक्ष की अटकलों पर लगा विराम, भजनलाल ही रहेंगे प्रदेश में.....

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जयपुर में 16 मिनट के अपने संबोधन में कई बार सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ की। इस तारीफ ने विपक्ष को बड़ा संदेश देने का काम किया और इशारों में तमाम अटकलों व कयासबाजियों पर विराम भी लगा गया की प्रदेश का सीएम बदला जाएगा। 
 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह ने कहा कि भजनलाल के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए हैं, पेट्रोल और डीजल के टैक्स में कटौती की है, 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जा रहा है, जल जीवन मिशन के तहत घर-घर तक पानी पहुंचाने का काम किया गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 11 साल के कार्यकाल में केंद्र की तमाम योजनाओं का लाभ भी राजस्थान को मिला है। केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में बहुत अच्छे से हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि 2047 में राजस्थान देश में सहकारिता के मामले में नंबर वन हो जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह ने 16 मिनट के भाषण में आठ बार राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नाम लिया और उनके काम की तारीफ की।

pc- jantaserishta.com, india today,newsthetruth.com