Rajasthan: गहलोत सरकार में विधायकों के खरीद फरोख्त मामले में केस बंद, पायलट ने कहा अब कुछ नहीं बचा...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के समय विधायकों के खरीब फरोख्त का मामला चला था। लेकिन अब यह केस बंद हो गया है। इस केस के बंद हो जाने पर सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। खबरों के अनुसार, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस संबंध में कहा कि मैंने रिपोर्ट देखी नहीं है, लेकिन जब कोर्ट ने निर्णय दे दिया है तो अब क्या बचा है कहने को।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने इस संबंध में बोल दिया कि मुझे लगता है न्याय पालिका में सभी का भरोसा है।न्यायपालिका में कभी कभी देरी हो जाती है, लेकिन मुझे लगता है देश की न्याय पालिका सुदृढ है, मजबूत है। मुझे नहीं लगता जब निर्णय आ गया है तो अब कुछ बचा है कहने को। 

जानकारी के लिए आपको बात दें कि गहलोत सरकार के समय विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप पर एसीबी की ओर से एफआर लगाने पर उच्च न्यायालय की ओर से केस बंद कर दिया गया है। हाइकोर्ट ने इस संबंध में कहा कि जब एसीबी ने मामले में अपराध होना नहीं माना है तो केस में एफआईआर को चुनौती देने का मतलब नहीं है।

pc- swarajyamag.com